IPL 2020: क्रिस गेल अनोखा रिकॉर्ड बनाने के करीब, टी-20 क्रिकेट इतिहास में किसी बल्लेबाज ने नहीं किया ये कारनामा

Updated: Sun, Sep 20 2020 11:07 IST
Image Credit: Google

दिल्ली कैपिटल्स औऱ किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रविवार (20 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल के पास एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर गेल ने टी-20 क्रिकेट में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से 9972 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक के अपने टी-20 करियर में 1026 चौके और 978 छक्के जड़े हैं। अगर वह दिल्ली के खिलाफ 28 रन सिर्फ चौकों छक्कों से बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में सिर्फ बाउंड्रीज से 10000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।

गेल टी-20 क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। दुनिया के कई टी-20 टूर्नामेंट में खेलने वाले गेल के नाम 13296 रन दर्ज हैं। गेल के अलावा कीरोन पोलार्ड ही इस फॉर्मेट में 10000 रनों का आंकड़ा छू पाए हैं। 

टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर और सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम है। 

आईपीएल में भी गेल का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में गेल छठे नंबर पर हैं। उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 326 छक्के जड़े हैं वहीं सबसे ज्यादा शतक भी लगाए हैं। हालांकि पहले मैच में कप्तान केएल राहुल के सामनें मुसीबत होगी कि वह गेल या निकोलस पूरन में से किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें