आखिर कब तक खेलते रहेंगे विराट कोहली? क्रिस गेल ने दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब

Updated: Fri, Mar 22 2024 11:45 IST
आखिर कब तक खेलते रहेंगे विराट कोहली? क्रिस गेल ने दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब (Image Source: Google)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इस समय 35 साल के हैं और जिस तरह से उनकी फॉर्म और फिटनेस इस समय चल रही है उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि विराट अभी आने वाले कई साल भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकते हैं लेकिन विराट क्या सोचते हैं ये फिलहाल कोई नहीं जानता है।

इस समय हर क्रिकेट फैन यही जानना चाहता है कि विराट कोहली और कितने साल भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं? फैंस के लिए इस सवाल का जवाब वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने देने की कोशिश की है। गेल का मानना है कि विराट कोहली अभी कई साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व खिलाड़ी विराट कोहली के करीबी दोस्त हैं। यूनिवर्स बॉस का मानना है कि कोहली के पास सभी प्रारूपों में खेलने की फिटनेस और क्षमता है, भले ही वर्कलोड को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं लेकिन इसके बावजूद वो कई साल खेल सकते हैं। विराट कोहली ने पिछले 14 महीनों में केवल दो टी-20 मैच खेले हैं। इस साल जनवरी की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए विराट और रोहित शर्मा को टी-20 टीम में वापस बुलाया गया था।

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जहां रोहित को कप्तान बनाने की पुष्टि हो गई है, वहीं कोहली की जगह सवालों के घेरे में है। क्रिस गेल का मानना है कि कोहली खेल के सभी प्रारूपों में प्रभावशाली रहे हैं। क्रिस गेल ने क्रिकबज से कहा, ''विराट अभी भी मजबूत स्थिति में हैं और उनके भारतीय टीम के लिए कई वर्षों तक खेलने की संभावना है।''

Also Read: Live Score

क्रिस गेल ने कहा कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर से तुलना होना उनके लिए बड़ा सम्मान है। गेल ने आगे बोलते हुए कहा, “सचिन और विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत सारे शतक बनाए हैं। मैं उन दोनों का वर्णन नहीं कर सकता और उन दो की श्रेणी में मुझे रखा जाना विशेष है। सचिन के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, जो शानदार है। हालांकि, ये यूनिवर्स बॉस ही था जिसने सभी प्रारूपों में मसाला और मनोरंजन जोड़ा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें