गेल,अफरीदी समेत कई स्टार्स लंका प्रीमियर लीग की नीलामी में होंगे शामिल,एक भारतीय क्रिकेटर का भी नाम
श्रीलंका की घरेलू टी-20 टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) की शुरूआत 14 नंवबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 6 दिसंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
लंका प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 1 अक्टूबर को होनी है। जिसमें कुल 150 खिलाड़ी शामिल होंगे। इस नीलामी में कुल 95 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे, जिसमें 30 इंटरनेशनल और 60 लोकल क्रिकेटर खरीदे जाएंगे। हर टीम 19 खिलाड़ी खरीद सकती है।
इस नीलामी में इंटरनेशनल क्रिकेट के कई बड़े नाम शामिल होंगे। इन खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल, ऑलराउंडर डैरेन सैमी, बल्लेबाज डैरेन ब्रैवो, पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी, बांग्लादेश के शानदार ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन, इंग्लैंड के ऑलराउंडर रवि बोपारा, न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर कॉलिन मुनरो, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलैंडर तथा 2011 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय विजेता टीम के सदस्य रहे तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल भी इस टी-20 लीग में शामिल होंगे।
ये भी पढ़े: आलोचना के बजाय बाबर को प्रेरित करना चाहिए : कामरान अकमल
इस टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले जाएंगे जो कि दांबुला , पाल्लेकल और हम्बनटोटा के क्रिकेट स्टेडियम पर आयोजित होंगे।
आपकों बता दे कि पहले लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत अगस्त के आखिर में होने वाली थी लेकिन कोरोना के वजह से इसका आयोजन अब नवंबर के महीने में होगा।