VIDEO: क्रिस गेल ने उड़ाया 'शर्टलेस' क्रिस लिन का मजाक, छाता संभालते दिखा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

Updated: Sat, May 15 2021 10:25 IST
Image Source: Twitter

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) आईपीएल 2021 के टल जाने के बाद मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। क्रिस गेल को आए दिन मालदीव से सोशल मीडिया पर कोई ना कोई स्टोरी या फिर पोस्ट शेयर करते हुए देखा जाता है जिसमें वह क्रिस लिन और केविन पीटरसन के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आते हैं।

इस बीच क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मालदीव से जुड़े कई वीडियो शेयर किए हैं। गेल द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो काफी मजेदार है जिसमें क्रिस लिन शॉर्ट्स पहने हाथों में छाता लिए हुए हवा के तेज बहाव से बचने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं। क्रिस गेल द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में लिन काफी फनी लग रहे हैं।

इससे पहले भी क्रिस गेल ने मालदीव से ही क्रिस लिन और केविन पीटरसन के साथ के कई वीडियो शेयर किए थे। क्रिस गेल द्वारा शेयर किए जा रहे वीडियो को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहे हैं। ज्यादातर वीडियो में क्रिस गेल 'शर्टलेस' स्विमिंग पूल के किनारे ही नजर आते हैं।

बता दें कि आईपीएल में क्रिस गेल पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे थे वहीं क्रिस लिन मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। वेस्टइंडीज के ज्यादातर खिलाड़ियों ने आईपीएल टल जाने के बाद अपने देश वापसी कर ली है लेकिन क्रिस गेल अपने कुछ दोस्तों के साथ मालदीव में छुट्टियों का मजा उठा रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें