जब मालदीव में 'शर्टलेस' हुए केविन पीटरसन, तो क्रिस गेल ने कर दिया ज़बरदस्त तरीके से ट्रोल

Updated: Sun, May 09 2021 19:15 IST
Image Source: Google

आईपीएल स्थगित होने के बाद क्रिस गेल और इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर केविन पीटरसन मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि क्रिस गेल ने अपने ही दोस्त पीटरसन को ट्रोल कर दिया।

दरअसल, पीटरसन ने मालदीव में अपनी एक शर्टलेस तस्वीर अपलोड की और उस तस्वीर को टैग करते हुए क्रिस गेल ने पीटरसन को ट्रोल कर दिया। इन दोनों के बीच ट्विटर पर हुए इस मज़ेदार वाक्ये को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

यह सब शनिवार को शुरू हुआ जब केविन पीटरसन ने मालदीव से खुद की शर्टलेस तस्वीर पोस्ट की। पीटरसन ने ये तस्वीर जिम से लौटने के बाद पोस्ट की और इस दौरान उनके एब्स साफ दिख रहे थे जिन्हें देखकर फैंस इस 40 वर्षीय खिलाड़ी की जमकर तारीफ कर रहे थे लेकिन क्रिस गेल ने पीटरसन की पोल खोलकर रख दी।

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने पीटरसन की उसी तस्वीर को टैग करते हुए ट्वीट किया और लिखा, 'मेरा विश्वास करो लोगों, इसने अपने पेट को अंदर खींच लिया है। वास्तव में ये ऐसा नहीं है जैसा दिख रहा है। आप रेड लिस्ट में हैं, केविन पीटरसन मुझसे भी छोटा है!'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें