VIDEO : आखिरी ओवर में कृष्णा और जॉर्डन के बीच हुई तू-तू मैं-मैं, दो छक्के खाने के बाद केकेआर के बॉलर ने किया था क्लीन बोल्ड
आईपीएल के 21वें मुकाबलें में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स के साथ हो रहा है। इस मैच में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 123 रन बनाए हैं। हालांकि, पंजाब की पारी के आखिरी ओवर में क्रिस जॉर्डन और केकेआर के गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा के बीच ज़ुबानी जंग भी देखने को मिली।
केकेआर के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा पारी का आखिरी ओवर करने के लिए आए और जॉर्डन ने इस ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर दो छक्के लगाकर सभी को हैरान कर दिया। दो छक्के खाने के बाद प्रसिद्ध ने अगली गेंद पर जॉर्डन को क्लीन बोल्ड कर दिया।
जॉर्डन को स्लोअर बॉल पर बोल्ड करने के बाद कृष्णा जोश से भरे हुए नजर आए और वो पवेलियन जाते हुए जॉर्डन से तू-तू मैं-मैं करते हुए नजर आए। कृष्णा द्वारा शुरू की गई जुबानी जंग में जॉर्डन ने भी बराबर का साथ दिया और वो भी कृष्णा को कुछ बोलते हुए नजर आए।
देखते ही देखते इन दोनों के बीच कहासुनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें, तो केकेआर को जीत के लिए 124 रनों की दरकार है और अब जीत का दारोमदार बल्लेबाज़ों पर होगा।