VIDEO : 'वेलकम बैक क्रिस वोक्स', पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को किया आउट

Updated: Thu, Sep 02 2021 16:42 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। फिलहाल ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। वहीं, भारतीय टीम ने ताजा समाचार लिखे जाने तक रोहित शर्मा का विकेट भी गंवा दिया है।

इस सीरीज में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने कई बार टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन इस बार राहुल ने अपने जोड़ीदार को जल्दी गंवा दिया। रोहित शर्मा अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन वो इस टेस्ट सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे क्रिस वोक्स के पहले ही ओवर में आउट हो गए।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारतीय पारी के 9वें ओवर में गेंद वोक्स को थमाई और इस ओवर की आखिरी गेंंद ने थोड़ा सा उछाल लिया और हल्की सी स्विंग ने रोहित का काम तमाम कर दिया। गेंद रोहित के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के दस्तानों में चली गई।

वोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए ना सिर्फ हिटमैन का विकेट हासिल किया बल्कि इंग्लिश टीम को शानदार शुरुआत भी दिलाई। रोहित के आउट होने के बाद अब राहुल और पुजारा की जोड़ी पर टीम इंडिया को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें