'चुरा लिया वीडियो', वेंकटेश और आवेश की रिल्स शेयर कर ट्रोल हुई लखनऊ सुपर जाइंट्स

Updated: Tue, Mar 01 2022 13:12 IST
Image Source: Google

आईपीएल 15 का आगाज़ जल्द ही होने वाला है और मज़े की बात ये हैं कि इस साल इस टूर्नामेंट में आठ नहीं बल्कि 10 टीम आमने-सामने होंगी। लखनऊ सुपर जाइंट्स आईपीएल की दो नई नवेली टीमों में से एक हैं और फिलहाल सोशल मीडिया पर अपने फैंस बनाने की कोशिश में लगी हुई है। लेकिन इसी बीच लखनऊ की फ्रेंचाइजी को वेंकटेश और आवेश की एक रिल्स शेयर करने के कारण उनके ही कमेंट सेक्शन में ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। 

दरअसल, पिछले साल 4 दिसंबर को वेंकटेश अय्यर ने साथी खिलाड़ी आवेश खान के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस का वीडियो शेयर किया था। इस रिल में ये दोनों ही खिलाड़ी बिजली-बिजली सांग पर डांस स्टेप करते नज़र आ रहे थे। लेकिन अब लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इसी पुराने वीडियो को अपने अकाउंट से भी शेयर कर दिया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है 'एक दम बिजली प्रफॉर्मेंस।'

अब फैंस ने इस पोस्ट के नीचे लखनऊ की क्लास लगानी शुरू कर दी हैं, जिस वज़ह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'अभी जाग रहे हो ये वीडियो तो पुराना है।' वहीं एक यूजर ने कहा है 'अब लोग कहेंगे, अरे वेंकटेश तो केकेआर का है, तुम उसका वीडियो क्यो पोस्ट कर रहे हो?' एक अन्य यूजर ने लखनऊ को चोर ही बता दिया है और कहा कि 'चुरा लिया वीडियो, ये केकेआर और वेंकी ने शेयर किया था।'

बता दें कि इस पोस्ट पर बहुत से मजेदार कमेंट भी देखने को मिले हैं। एक यूजर ने चहल को टारगेट करते हुए कहा है 'अरे चहल ने सबको बिगाड़ दिया।' इसी के साथ एक यूजर ने कहा है कि 'श्रीलंका को पेलने के बाद अब रिल्स बनाने का समय है।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

गौरतलब है कि आईपीएल में मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बाएं हाथ के धाकड ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को पूरे 8 करोड़ रूपये में रिटेन किया था, वहीं पिछले साल दिल्ली के लिए जलवे बिखेरने वाले आवेश को 10 करोड़ रुपये में खरीदा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें