पुजारा को गलत आउट देने के फैसले की क्लार्क ने की आलोचना
नई दिल्ली, 17 दिसंबर (हि.स.) । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में आज चेतेश्वर पुजारा को आउट देना अंपायर इयान गोल्ड को भारी पड़ रहा है। क्रिकेट जगत में उनके इस गलत निर्णय की आलोचना हो रही है। अंपायर गोल्ड के फैसले पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भी ट्वीट कर आलोचला की। क्लार्क ने ट्वीट कर लिखा, 'नॉट अ ग्रेट डिसीज़न देट वन'।
हेज़लवुड ने चेतेश्वर पुजारा को जिस गेंद पर कैच आउट लपकवाया वह गेंद उनके हेल्मेट को छूकर जाती हुई दिखी जिसे अंपायर गोल्ड ने आउट करार दे दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला टेस्ट मैच खेल रहे जॉश होज़लवुड का पहला टेस्ट विकेट भी शंका में चला गया। हालांकि इस निर्णय या आलोचना से उनकी काबीलियत या पहले टेस्ट विकेट पर कोई सवाल नहीं खड़े होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द