टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने देशवासियों से इस चीज को लेकर की खास अपील 

Updated: Tue, Oct 01 2019 18:18 IST
IANS

विशाखापट्टनम, 1 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट और स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने की अपील की है। शास्त्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।

शास्त्री ने कहा, "महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर मेरे साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल फिट इंडिया मूवमेंट और स्वच्छ भारत अभियान से जुड़िए।"

उन्होंने कहा, "मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि आइए, दो अक्टूबर को दो किलोमीटर दौड़िए।"

शास्त्री इस समय टीम के साथ एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में हैं, जहां टीम को बुधवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में मैदान पर उतरना है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें