'कोचिंग छोड़ दो..', रांची में Gautam Gambhir को फैन ने स्टैंड्स से मार दिया जोरदार ताना; VIDEO वायरल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे से ठीक पहले रांची में टीम इंडिया की प्रैक्टिस के दौरान एक फैन ने गौतम गंभीर पर निशाना साध दिया। हाल के साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्लीन स्वीप के बाद फैन्स का गुस्सा साफ दिखा और स्टैंड्स से गंभीर को कोचिंग छोड़ने तक की बात कह दी गई। जिसका विडियो अब सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे से पहले रांची के JSCA स्टेडियम में एक अनोखा वाकया देखने को मिला। टीम इंडिया की प्रैक्टिस चल रही थी और हेड कोच गौतम गंभीर मैदान का चक्कर लगाते हुए जॉगिंग कर रहे थे। तभी स्टैंड्स में मौजूद एक फैन ने अचानक जोर से चिल्लाते हुए गंभीर पर तंज कस दिया, “न्यूजीलैंड से 3-0 घर में हार, साउथ अफ्रीका के सामने 2-0… कोचिंग छोड़ दो। 2027 का वर्ल्ड कप भूल जाओ।”
VIDEO:
हाल के समय में भारत के टेस्ट प्रदर्शन पर सवाल उठ ही रहे थे, और साउथ अफ्रीका के हाथों 2-0 की हार ने निराशा और बढ़ा दी है। ऐसे में फैन्स का गुस्सा मैदान पर भी दिखाई दिया।
दूसरी ओर टीम इंडिया इस वनडे सीरीज में नए नेतृत्व के साथ उतर रही है। शुभमन गिल की गर्दन की चोट के बाद वह सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं, उप-कप्तान श्रेयस अय्यर भी स्प्लीन इंजरी के कारण लंबे समय से बाहर हैं। इसी कारण केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है।
आपको बता दें तीन मैचों की यह वनडे सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी। इसके बाद दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर में और अंतिम मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं, टीम इंडिया के लिए यह सीरीज न सिर्फ जीत की तलाश, बल्कि आत्मविश्वास वापस लाने का अहम मौका भी होगी।