ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 के लिए न्यूजीलैंड टीम का एलान, इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई वापसी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

29 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया। टीम में खतरनाक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो की वापसी हुई है, जो चोटिल होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा टी20 मैच नहीं खेल पाए थे। माना जा रहा है कि वह 3 फऱवरी को होने वाले मैच के लिए फिट हो जाएंगे। 

लॉकी फर्ग्यूसन और ग्लेन फिलिप को इस टीम में शामिल नहीं किया गया। चयनकर्ताओँ ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस मुकाबले में स्पिन के चार विकल्प रखे हैं। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

 

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि “ सिडनी के ग्राउंड का इतिहास रहा है कि वह गेंद थोड़ी बहुत स्पिन होती है, इसलिए जरुरी है कि इसके लिए हमारे पास विकल्प रहें। सैंटनर औऱ सोढ़ी हमारे मुख्य स्पिनर रहेंगे, लेकिन अगर जरुरत पड़ती है तो अनारू किचन और केन भी इस भूमिका को निभा सकते हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 फरवरी को अपना पहला मैच खेलकर कीवी टीम वापस न्यूजीलैंड लौट आएगी। जहां उसका अगला मुकाबला 13 फरवरी को इंग्लैंड से होगा। इस टी20 ट्राई सीरीज का फाइनल 21 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा। 

देखें पूरी टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लान्डेल (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, टॉम ब्रूस, कॉलिन डे ग्रैंडहोमी, मार्टिन गुप्टिल, अनारू किचन, कॉलिन मुनरो, सेथ रेंस, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउथी, रॉस टेलर, बेन व्हीलर।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें