गुलाल, मस्ती और क्रिकेट, KKR कैंप में रिंकू सिंह ने खेली होली; VIDEO
होली का त्योहार और क्रिकेट का जश्न—दोनों की शुरुआत एक ही हफ्ते में हो रही है। 14 मार्च 2025 को रंगों का त्योहार होली पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। और अब उसी उत्साह के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की तैयारी जोरों पर है। टीमों ने अपने-अपने ट्रेनिंग कैंप शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने होमग्राउंड कोलकाता में तैयारी में जुटे हुए हैं। KKR का पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होना है। लेकिन इस गहमागहमी के बीच टीम ने होली का रंग भी जमकर उड़ाया।
टीम होटल में पूलसाइड पर KKR के खिलाड़ी होली के रंगों में डूबे नजर आए। सबसे ज्यादा चर्चा में रहे टीम के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह। रिंकू की मस्ती और जोश का वीडियो खुद फ्रेंचाइज़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया। गालों पर गुलाल, चेहरे पर मुस्कान और हाथ में रंग... रिंकू का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
VIDEO:
रिंकू सिंह के IPL करियर की बात करें तो 2023 उनका ब्रेकआउट सीजन रहा। याद कीजिए जब उन्होंने अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उस सीजन में उन्होंने 474 रन बनाए थे, वो भी 59 से ज्यादा की औसत और 149 की स्ट्राइक रेट से। इसके बाद उन्होंने भारत के लिए भी डेब्यू किया और इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी।
हालांकि IPL 2024 उनके लिए उतना खास नहीं रहा। 15 मैचों में सिर्फ 168 रन और एक भी अर्धशतक नहीं। लेकिन इस बार रिंकू पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं। होली के रंगों के साथ-साथ उनके बल्ले से भी इस बार रन बरसने की उम्मीद की जा रही है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
KKR की टीम भी नए आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरने वाली है। पहला मैच उनके पुराने प्रतिद्वंद्वी RCB के खिलाफ है, और वो भी अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में। ये मुकाबला 22 मार्च को शनिवार को खेला जाएगा। फैंस को इस क्लैश का बेसब्री से