क्रिकेट की दुनिया में कमाल हो गया, 18 साल के इस भारतीय गेंदबाज ने चटकाए एक पारी में पूरे 10 विकेट

Updated: Wed, Dec 12 2018 11:29 IST
ICC

12 दिसंबर। क्रिकेट की दुनिया में गजब का कमाल हुआ है। भारत के 18 साल के मध्यन तेज गेंदबाज ने एक मैच में पूरे 10 विकेट लेकर आईसीसी तक को चकित कर दिया है। 

भारत के नार्थ ईस्ट में रहने वाले रेक्स राजकुमार सिंह ने  अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी  में 9.5 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 11 रन देकर 10 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया  है।

अपने गेंदबाजी के दौरान राजकुमार सिंह ने 5 विकेट बोल्ड आउट करके लिए तो वहीं 2 विकेट एल्बी डब्लू तो 2 विकेट विकेटकीपर के द्वारा बल्लेबाज को आउट कराकर अपनी झोली में डालने में सफल रहे।

इसके अलावा राजकुमार सिंह ने एक विकेट बल्लेबाज को फील्डर के द्वारा कैच आउट कराकर अपने हिस्से में डालने में सफलता पाई। राजकुमार सिंह ने मणिपुर के तरफ से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में ऐसा अनोखा कारनामा करके हर किसी को हैरान कर दिया।

इस मैच में  मणिपुर ने पहली पारी में 122 रन बनाए थे जिसके जबाव में अरुणाचल प्रदेश ने पहली पारी में लेकिन राजकुमार सिंह की घातक गेंदबाजी ने दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश को केवल 36 रन पर आउट कर दिया जिसके बाद मणीपुर की टीम ने 7.5 ओवर में 55 रन बनाकर मैच को 10 विकेट ले जीत लिया।

आपको बता दें कि राजकुमार सिंह ने इसी साल रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था और पूरे सीजन में कुल 15 विकेट लेने में सफल रहे थे। रणजी टॉफी में उनका सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस इस सीजन में 33 रन देकर 5 विकेट रहा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें