AUS vs SA 2nd T20I: कॉर्बिन बॉश को आईसीसी ने सुनाई सज़ा, दूसरे टी-20 में की थी ये हरकत
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 के बाद आईसीसी की फटकार झेलनी पड़ी है। उन्होंने बेन ड्वारशुइस को आउट करने के बाद भड़काऊ सेंड ऑफ दिया था जिसके चलते आईसीसी ने उन्हें सज़ा दी है। दूसरे टी-20 मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए उन्हें दंडित किया गया है।
बॉश ने खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 का उल्लंघन किया, जो "किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर उसके प्रति अपमानजनक भाषा, व्यवहार या हावभाव का प्रयोग करने या आक्रामक प्रतिक्रिया भड़काने" से संबंधित है।
ये घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर में हुई, जब बेन ड्वार्शुइस को आउट करने के बाद, बॉश ने खिलाड़ी के डगआउट की ओर इशारा किया, जिससे बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया भड़क सकती थी। इस अपराध के लिए, बॉश को एक डिमेरिट अंक भी दिया गया। उन्होंने आईसीसी मैच अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित दंड स्वीकार कर लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता समाप्त हो गई।
अगर इस दूसरे मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और शुरुआती झटकों के बाद पारी को संभाला। 44-2 के स्कोर पर क्रीज़ पर आए 22 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस ने शुरुआत में संयम से खेला और फिर अपने आक्रामक अंदाज़ से सभी को रोमांचित कर दिया। उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में नाबाद 125 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी के चलते अफ्रीकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 218 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
Also Read: LIVE Cricket Score
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ट्रैविस हेड (5) और कैमरून ग्रीन (9) जल्दी आउट हो गए। कप्तान मिचेल मार्श ने 13 गेंदों में 22 रन बनाए लेकिन 77-3 के स्कोर पर उनके आउट होते ही पारी बिखर गई। टिम डेविड ने 24 गेंदों में 50 रन ठोककर कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन 10वें ओवर में कागिसो रबाडा की गेंद पर उनका कैच आउट होते ही जीत की संभावना धुंधली हो गई। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (16) और एलेक्स कैरी (26) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों कॉर्बिन बॉश (3/20) और 18 वर्षीय क्वेना माफाका (3/57) ने नियमित अंतराल पर विकेट झटके जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 17.4 ओवर में 165 रन पर सिमट गई और साउथ अफ्रीका ने 53 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।