क्रिकेटर अजय शर्मा से हटा आजीवन प्रतिबंध

Updated: Tue, Feb 10 2015 13:19 IST

नई दिल्ली, 03 सितंबर (हि.स.) । मैच फिक्सिंग के आरोप में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अजय शर्मा पर लगे आजीवन प्रतिबंध को आज दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने हटा लिया है। शर्मा पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, मनोज प्रभाकर, अजय जाडेजा और फिजियो अली ईरानी के साथ मैच फिक्सिंग का दोषी पाने के बाद प्रतिबंध लगाया था। लेकिन इस प्रतिबंध को अलग-अलग कोर्ट में चुनौती देने के बाद अजहर, प्रभाकर और जाडेजा पर पहले प्रतिबंध खारिज हो गया था, जबकि अजय शर्मा पर फैसला सबसे बाद में आया है। शर्मा ने 2003 में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में फैसले के खिलाफ अर्जी लगाई थी।

ऐडिशनल डिस्ट्रक्ट जज सुनील चौधरी ने अजय शर्मा के हक में फैसला 24 मई को ही मुकर्रर कर दिया था, लेकिन शर्मा को फैसले की सत्यापित प्रति अब जाकर मिली है। अपने फैसले में एडीजे ने कहा है कि अजय शर्मा पर लगाए गए फिक्सिंग के आरोप सही नहीं हैं और बीसीसीआईउन्हें अपने खेल गतिविधियों में शामिल होने से नहीं रोक सकती। कोर्ट ने आगे यह भी कहा कि अगर शर्मा के नाम पर कोई फंड या भत्ता बनता है, तो उसे भी बीसीसीआईको जारी कर देना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें