IPL 2020: ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाकेदार पारी के बाद कहा, कोरोना ने मुझे मजबूत बना दिया है

Updated: Fri, Oct 30 2020 10:18 IST
Image Credit: BCCI

आईपीएल-13 में लगातार दूसरा अर्धशतक लगा चेन्नई सुपर किंग्स को शानदार जीत दिलाने वाले युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उन्हें अपने आप पर भरोसा था और इसी कारण वह अच्छा कर पाने में सफल रहे। 

कोलकाता ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई के सामने 173 रनों की चुनौती रखी थी। ऋतुराज ने 53 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 72 रन बना टीम को जीत दिलाई।

अपनी इस पारी के लिए ऋतुराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बाद ऋतुराज ने कहा, "मुझे अच्छा लग रहा है। आत्मविश्वासी। मेरे दोनों अर्धशतक उन मैचों में आए जो हम जीते। मुझे अपने आप पर भरोसा था। मैं जानता था कि अगर मुझे पारी की शुरुआत करने और अपना समय लेने का मौका मिला तो मैं अच्छा करूंगा। इसलिए विश्वास था।"

उन्होंने कहा, "कोरोना (Covid-19) ने मुझे मुश्किल मजबूत बना दिया है। हमारे कप्तान हमेशा कहते हैं कि हर स्थिति का सामना हंसते हुए करो। यह मुश्किल है, लेकिन मैं करने की कोशिश करता हूं। इससे मुझे वर्तमान में रहने में मदद मिलती है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें