CPL 2021: 31 गेंदों में 72 रन बनाने के बाद खिलाड़ी ने चटकाए 3 विकेट, 14 रनों से जीती गुयाना

Updated: Mon, Sep 13 2021 08:30 IST
Image Source: Google

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 29वें मुकाबले में गुयाना अमेजन वारियर्स का सामना जमैका तलावाहस से हुआ जहां गुयाना की टीम ने मैच को 14 रनों से अपने नाम किया। सेंट किट्स के मैदान पर बारिश के कारण दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला 14-14 ओवरों का कर दिया गया।

गुयाना की टीम मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उन्होंने निर्धारित 18 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए है। टीम के लिए रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 6 छक्के मौजूद है। इनके अलावा ओपनर चंद्रपॉल हेमराज ने 20 गेंदों में 21 रन बनाए।

जमैका की ओर से इमाद वसीम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा क्रिस ग्रीन और आंद्रे रसेल के खाते में 2-2 विकेट गया।

143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका की टीम 17.1 ओवरों में ही 128 रनों पर ढेर हो गई। टीम की ओर से क्रिस ग्रीन ने 31 रन बनाए लेकिन उसका फायदा नहीं हुआ। इसके अलावा ओपनर चाडविक वाल्टन ने 17 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली। हालांकि उनके अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और टीम लक्ष्य से 14 रन दूर रह गई।

गुयाना की ओर से ओडेन स्मिथ और रोमारियो शेफर्ड 3-3 विकेट चटकाने का कारनामा किया। इमरान ताहिर के खाते में 2 विकेट गया और नवीन उल हक और चंद्रपॉल हेमराज ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

रोमारियो शेफर्ड को उनकी खतरनाक बल्लेबाजी और साथ ही 3 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें