CPL 2023: पाक गेंदबाजों के कहर के बाद ब्रैंडन किंग ने खेली तूफानी पारी, 11 गेंदों में 52 रन ठोककर जमैका को दिलाई जीत

Updated: Thu, Aug 24 2023 09:08 IST
Image Source: Google

कप्तान ब्रैंडन किंग (Brandon King) के तूफानी अर्धशतक, सलमान इरशाद (Salman Irshad) औऱ मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर जमैका तलावाज ने गुरुवार (24 अगस्त) को वॉर्नर पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 के सातवें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 8 विकेट से हरा दिया। सेंट किट्स के 156 रन के जवाब में जमैका ने 16.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली।

सेंट किट्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे जोशुआ डी सिल्वा ने 36 रन, डोमिनिक ड्रेक्स ने नाबाद 29 रन औऱ आंद्रे फ्लेचर ने 23 रन बनाए। टीम के 5 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

जमैका के लिए पाकिस्तान के गेंदबाज समलान ने 4 विकेट, मोहम्मद आमिर ने 3 विकेट, इमाद वसीम और निकोलसन गॉर्डन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जमैका की शुरूआत शानदार रही। किंग ने किर्क मैकेंजी के साथ मिलकर पहली विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। फिर किंग और शमराह ब्रूक्स ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े।  किंग ने 33 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 52 रन 11 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। वहीं ब्रूक्स ने नाबाद 38 रन औऱ मैकेंजी ने 23 रन बनाए। 

Also Read: Cricket History

सेंट किट्स के लिए ओशेन थॉमस और डोमिनिक ड्रेक्स ने 1-1 विकेट लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें