CPL 2023: किंग्स ने रॉयल्स को 54 रनों से हराया, फाफ डु प्लेसिस समेत ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

Updated: Fri, Aug 18 2023 09:21 IST
Image Source: CPL Via Getty Images

मैथ्यू फ़ोर्डे (Matthew Forde) की गेंदबाजी, वहीं सीन विलियम्स (Sean Williams) और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की पारियों के दम पर सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) ने शुक्रवार (18 अगस्त) को डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2023 के मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) को 54 रनों से हरा दिया। किंग्स के 201 रन के जवाब में रॉयल्स की टीम 147 रनों पर ऑलआउट हो गई। 12 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए फ़ोर्डे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स की शुरूआत अच्छी रही और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने जॉनसन चार्ल्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। डु प्लेसिस ने 32 गेंदों में 46 रन और चार्ल्स ने 19 गेंदों में 30 रन बनाए। इसके अलावा विलियम्स ने 30 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। 

रॉयल्स के लिए जेसन होल्डर ने 4 विकेट और कायम अहमद ने 2 विकेट हासिल किए।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम को पारी की पहली ही गेंद पर झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे और 89 रन के कुल स्कोर तक 8 विकेट गिर गए। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नईम यंग ने 39 गेंदों में 48 रन की शानदार पारी खेली और हार के अंतर को कम किया। 

Also Read: Cricket History

किंग्स के लिए मैथ्यू फोर्डे ने 3 विकेट, क्रिस सोल, अल्जारी जोसेफ,सिकंदर रजा,खैरी पिएरे, रोस्टन चेज और सैड्रैक डेसकार्टेस ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें