केर्न्स के खिलाफ आरोपों पर फैसला इस महीने के अंत तक दे सकता है सीपीएस
लंदन/नई दिल्ली, 05 सितम्बर (हि.स.) । न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान क्रिस केर्न्स के खिलाफ आरोपों पर क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) अपना फैसला इस महीने के अंत तक दे सकता है। केर्न्स पर आरोप था कि उन्होंने आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी के खिलाफ मानहानि का मामला जीतने के दौरान अदालत को गुमराह करने की कोशिश की थी।
जानकारी के अनुसार, केर्न्स की जांच मैट्रोपोलिटन पुलिस द्वारा की जा रही है जिसने एक दस्तावेज सीपीएस को सौंपा है। केर्न्स ने भारतीय प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के खिलाफ 2012 में मानहानि सुनवाई जीती थी, जिन्होंने उस पर फिक्सिंग का आरोप लगाया था। केर्न्स की अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा मैच फिक्सिंग में उनकी भूमिका के लिये जांच कर रही है। केर्न्स के वकील रोरी रोबर्टसन ने पत्रकारों से कहा कि सीपीएस ने केर्न्स को आरोपित करने का फैसला नहीं किया है, हालांकि इस महीने के अंतिम हफ्ते में इस पर फैसला आने की उम्मीद है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप