फिलिप ह्यूज का बल्ला माउंट एवरेस्ट पर ले जाने की योजना बना रहा है सीएएन

Updated: Tue, Feb 10 2015 04:54 IST
Cricket Association of Nepal ()

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (CRICKETNMORE) । नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) दिवंगत बल्लेबाज फिलिप ह्यूज का बल्ला माउंट एवरेस्ट की चोटी पर ले जाने की योजना बना रहा है। सीएएन ने इस संबंध में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को पत्र लिखा है और वे इस पर काम रहे हैं। यह पत्र सीए चेयरमैन वाली एडवर्ड्स को लिखा गया है।

जरूर पढ़ें : वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी पाकिस्तान की चिंता

एक समाचार वेबसाइट के अनुसार, ‘‘नेपाल ने सीए से पूछा है कि क्या ह्यूज का एक बल्ला, उसकी पोशाक का कुछ हिस्सा और सीए का ध्वज मार्च–अप्रैल में पर्वतारोहण के अगले सत्र के दौरान दुनिया के सर्वोच्च शिखर पर ले जाया जा सकता है।"

वेबसाइट के अनुसार एडवर्ड्स ने कहा, ‘‘यह शानदार सम्मान है।" इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लोगों ने पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज के नाम पर पैसा बनाने वालों को रोकने के लिये ‘63 नाटआउट’ को ट्रेडमार्क कर दिया है। ह्यूज की पिछले महीने सिडनी में बाउंसर लगने से मौत हो गयी थी। तब वह 63 रन पर खेल रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें