BCCI ने दिखाया 'बड़ा दिल', ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के क्वारंटीन का खर्चा उठा रहा है भारतीय बोर्ड

Updated: Wed, May 19 2021 15:14 IST
Image Source: Google

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि आईपीएल 2021 में शामिल रहे और यहां स्वदेश पहुंचने के बाद क्वारंटीन में रह रहे आस्ट्रेलिया के 40 क्रिकेटरों और सपोर्ट स्टाफ के बिल का भुगतान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कर रहा है।

ऐसी अफवाहें थी कि सीए मालदीव से यहां पहुंचे अपने खिलाड़ियों के खचरें का भुगतान कर रहा है। लेकिन अब सीए के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने मंगलवार को कहा कि बीसीसीआई अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है।

हॉकले ने सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड से कहा, "बीसीसीआई ने शुरूआत में ही प्रतिबद्धता जताई थी कि वे सुरक्षित और जल्द से जल्द स्वदेश लौटेंगे। हम उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने शानदार काम किया। उन्होंने अपना वादा पूरा किया और हमें इसकी प्रशंसा करनी चाहिए।"

हॉकले ने साथ ही यह भी कहा कि फरवरी में ?दक्षिण अफ्रीका का दौरा स्थगित होने के बाद सीए ने उस सीरीज के लिए फिर से कार्यक्रम तय करने को लेकर क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ बात की है।

उन्होंने कहा, "हम लगातार सीएसए के साथ संपर्क में हैं। उस दौरे को लेकर फिर से कार्यक्रम तय करने के लिए हम उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें