तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों पर लगा बैन

Updated: Wed, Jul 06 2016 18:03 IST

जुलाई 06, मेलबर्न (CRICKETNMORE): सट्टेबाजी में लिप्पता पाए जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तीन महिला क्रिकेटर्स पर बैना लगा दिया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी हेले जेन्सन और कौरिन हॉल पर सट्टेबाजी के आरोप में 2 साल प्रतिबंध और 18 महीनों का निलंबन लगाया है जबकि जोल लोगन को 2 साल के लिए निलंबित कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी पुष्टि एक प्रेस रिलीज के जरीए की। 

गौरतबल है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सट्टेबाजी को रोकने के लिए तरह-तरह की मुहीम चलाया करती है।

आपको बता दे कि हेले जेन्सन ने अपने उपर लगे आरोप कबुल किए। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच नवंबर में हुए मेन्स टेस्ट मैच के परिणाम पर जेन्सन ने मैच फिक्सिंग की थी। कौरिन हॉल ने साल 2015-16 में हुए मेन्स डोमेस्टिक के दो मैचों में फिक्सिंग की थी।

इसके अलावा दोनों ही खिलाड़ियों को किसी भी क्रिकेट प्रोगाम से दूर रहने का निर्देश दिया गया।

जोल लोगन पर आईसीसी वर्ल्ड टी-22 मैच के दौरान सट्टा लगाए के आरोप लगाए गए हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें