'ब्रिस्बेन के मैदान पर ही होगा चौथा टेस्ट मैच', क्वारंटाइन विवाद पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया प्रमुख का बयान
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन के कठोर नियम के चलते ऐसी खबरें आ रही थीं कि टीम इंडिया क्वींसलैंड की यात्रा करने के पक्ष में नहीं है।
अब इस पूरे मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बयान सामने आया है। मीडिया से बातचीत के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सीईओ निक होक्ली की तरफ से बयान आया है। निक होक्ली ने कहा, 'BCCI क्वींसलैंड में क्वारंटीन आवश्यकताओं को पूरा करने में पूरी तरह से समर्थन कर रही है। ब्रिस्बेन के मैदान पर ही चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा।'
हालांकि इस पूरे मामले पर बीसीसीआई की तरफ से अभी किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है। इससे पहले क्वींसलैंड सरकार में हेल्थ मिनिस्टर रोस बेट्स ने इस पूरे मामले पर बोलते हुए कहा था कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम चौथे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन में जारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करना चाहती है, तो उन्हें यहां नहीं आना चाहिए। सीधी बात यह है कि सभी के लिए समान नियम लागू होने चाहिए।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर 7 जनवरी से खेला जाएगा। वहीं चौथा टेस्ट मैच जिसको लेकर विवाद चल रहा है वह 17 जनवरी से ब्रिस्बेन के मैदान पर होना है।