CWC 2023: क्या ये हो सकती है 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट'? इंडिया के 4 खिलाड़ी हैं टीम का हिस्सा
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का लीग स्टेज खत्म हो चुका है जिसके बाद भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। इसी बीच अब Cricket Australia ने 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का चुनाव किया है जिसमें चार भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट बनाते हुए विराट कोहली को कप्तान बनाया है। वहीं विराट के अलावा इस टीम में रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं। आपको बता दें कि कोहली लीग स्टेज के बाद अब टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं उन्होंने 9 मैचों में 99 की औसत से 594 रन ठोके हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में ओपनर बैटर के तौर पर क्विंटन डी कॉक और डेविड वॉर्नर को चुना है। डी कॉक और वॉर्नर का बल्ला इस विश्व कप में खूब गरजा है। डी कॉक 591 रन बना चुके हैं, वहीं वॉर्नर के नाम भी 499 रन दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम से ग्लेन मैक्सवेल को भी चुना गया है जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक ठोककर अपनी टीम को जीत दिलवाई थी। टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 22 विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा भी टीम में शामिल हैं।
साउथ अफ्रीका की टीम से एडेन मार्कराम और मार्को जानसेन को चुना गया है, वहीं न्यूजीलैंड टीम के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को भी टीम में शामिल किया गया है।
Also Read: Live Score
Cricket Australia ने चुनी वर्ल्ड कप 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट: क्विंटन डी कॉक, डेविड वॉर्नर, रचिन रविंद्र, विराट कोहली (कप्तान), एडेन मार्कराम, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसेन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा, जसप्रीत बुमराह