बुशफायर रिलीफ मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों की घोषणा, जानिए कब- कहां और किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट !

Updated: Sat, Feb 01 2020 17:56 IST
twitter

1 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया में बुशफायर रिलीफ मैच में शामिल खिलाड़ियों की घोषणा हो गई है। आपको बता दें कि पोंटिंग इलेवन और वॉर्न इलेवन के बीच टी-10 मैच खेला जाएगा।

इस मैच में कई पूर्व खिलाड़ी खेलने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया में बुशफायर रिलीफ मैच में सचिन तेंदुलकर औऱ कर्टनी वॉल्श दोनों टीमों के कोच होंगे। 

बुशफायर क्रिकेट बैश मैच 8 फरवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। आपको बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भारी आग लगी थी। इससे हजारों जानवरों की जान गई थी तथा पेड़-पौधे जलकर राख हो गए थे। हजारों लोग इससे प्रभावित हुए थे। पीड़ितों की मदद करने के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से इस मैच का आयोजन किया जा रहा है।

बुशफायर क्रिकेट बैश टीम

शेन वार्न (कप्तान), रिकी पोंटिंग (कप्तान), एडम गिलक्रिस्ट, एलेक्स ब्लैकवेल, एंड्रयू साइमंड्स, ब्रैड फिटलर, ब्रैड हैडिन, ब्रेट ली, ब्रायन लारा, डैन क्रिस्चियन, निक रिवोल्ड, एलिस विलानी, ग्रेस हैरिस, होली फेरिंग, जस्टिन लैंगर , ल्यूक हॉज, मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क, माइक हसी, फोबे लीचफील्ड, शेन वॉटसन, युवराज सिंह।

कोच:

सचिन तेंदुलकर, कर्टनी वाल्श

मैच का लाइव टेलीकास्ट

मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी ईएसपीएन पर होगा तो वहीं सोनी लिव पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का मजा फैन्स ले सकते हैं।

समय

भारत के समयनुसार सुबह 9.55 बजे से होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें