21 फरवरी को क्रिकेट फैन्स को मिलेगा क्रिकेट का भरपूर डोज, खेले जाएंगे 6 मैच, जानिए टाइमिंग !
20 फरवरी। 21 फरवरी को क्रिकेट फैन्स क्रिकेट का भरपूर लुत्फ लेने वाले हैं। सबसे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच का आगाज होगा। यह मैच भारत के समयनुसार सुबह 4 बजे से शुरू होगा।
वहीं भारतीय घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल भी खेला जाएगा। रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल सुबह साढ़े 9 बजे से खेला जाना है। इसके साथ - साथ महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ होना है। भारत में फैन्स इस मैच का लुत्फ दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से ले सकेंगे।
वहीं पाकिस्तान सुपर लीग 2020 के मैच भी 21 फरवरी को खेले जाने वाले हैं। पाकिस्तान सुपर लीग 2020 में 21 फरवरी को पहला मैच कराची बनाम पेशावर ज़ालमी के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारत के समयनुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। वहीं दूसरा मैच लाहौर बनाम मुल्तान के बीच रात में 8 बजकर 30 मिनट में खेला जाएगा।
इसके अलावा 21 फरवरी के रात में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच भी खेला जाएगा। यह मैच भारत के समयनुसार रात साढ़े 9 बजे से शुरू होगा। ऐसे में हो जाइए क्रिकेट का लुत्फ लेने के लिए।