आंकड़ों के आइने में: इन 2 बल्लेबाजों ने टी-20 इंटरनेशनल में मारे हैं सबसे ज्यादा छक्के

Updated: Wed, Oct 24 2018 08:07 IST
Image - Cricketnmore

Oct.24 (CRICKETNMORE) - टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। गेल ने अब तक के अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 56 मैचों की 52 पारियों में 1607 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 103 छक्के मारे हैं।

इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल उनके साथ संयुक्त रुप से पहले स्थान पर हैं।

गुप्टिल ने अब तक खेले गए 75 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 73 पारियों में 2271 रन बनाए हैं, जिसमें कुल 103 छक्के जड़े हैं। यह दोनों अकेले खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में 100 से ज्यादा छक्के मारे हैं।

आंकड़ों के आइने में: ये है वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाला ओपनिंग बल्लेबाज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें