आंकड़ों के आइने में: बतौर कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाला दिग्गज खिलाड़ी
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में टीम की कप्तान करने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। धोनी ने टेस्ट, वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल मैचों को मिलाकर 332 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की। जिसमें 178 मैचों में जीत,120 में भारत को हार मिली, जबकि 6 मैच टाई और 15 ड्रॉ रहे।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में दो वर्ल्ड कप जिताने वाले रिकी पोटिंग हैं। पोटिंग ने टेस्ट, वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल को मिलाकर 324 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है।