World Cup 2023: भारत ने नीदरलैंड को 160 रनों से रौंदा, इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के बाद ऐसा करने वाली दूसरी टीम बनी

Updated: Sun, Nov 12 2023 21:47 IST
Image Source: Twitter

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (12 नवंबर) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में नीदरलैंड को 160 रनों से हरा दिया। भारत ने लीग स्टेज के सभी 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत दूसरी टीम बनी है, जिसने  एक वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 9 या उससे ज्यादा मैच जीते हैं। श्रेयस अय्यर को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही औऱ रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े।  रोहित ने 54 गेंदों में 61 रन और शुभमन ने 32 गेंदों में 51 रन बनाए। विराट कोहली ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इस वर्ल्ड कप का सातवां पचास प्ल स्कोर बनाया औऱ 51 रन की पारी खेली।

धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने इस वर्ल्ड कप का अपना पहला शतक लगया। अय्यर ने 94 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 128 रन बनाए, वहीं राहुल ने 64 गेंदों में 102 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के जड़े। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए। 

नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे ने 2 विकेट, पॉल वैन मीकरेन औऱ रूलोफ़ वान डेर मेरवे ने 1-1 विकेट लिया।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड 47.5 ओवर में 250 रन ही बना सकी। तेजा निदामानुरु ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 45 रन और कॉलिन एकरमेन ने 35 रन बनाए।

Also Read: Live Score

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट, वहीं कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी गेंदबाजी मे हाथ आजमाते हुए 1-1 विकेट लिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें