केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे क्रिकेटर ऋषभ पंत, देखें VIDEO
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत 10 महीने बाद ठीक होकर मंगलवार को केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचे। ऋषभ पंत हरिद्वार के रुड़की में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जिसके बाद उनका मुंबई के अस्पताल में इलाज चला। ऋषभ पंत अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। पंत मैदान में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। मंगलवार को ऋषभ धार्मिक यात्रा पर निकले। उन्होंने देहरादून हेलीपैड से केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए उड़ान भरी।
ऋषभ पंत ने पहले बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए। जहां तीर्थ पुरोहितों ने ऋषभ का स्वागत किया और पूजा-अर्चना कराई। बद्रीनाथ धाम के दर्शन के बाद ऋषभ केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए।
Also Read: Live Score
जब ऋषभ पंत बद्री विशाल पहुंचे तो सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं और फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए उत्साहित दिखे। सभी लोगों ने ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने और भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की कामना की। इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार भी साथ में मौजूद रहे।