IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तगड़ा झटका, ड्वेन ब्रावो दूसरे मैच से भी हो सकते हैं बाहर

Updated: Sun, Sep 20 2020 15:57 IST
Dwayne Bravo and Dhoni

आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वायन ब्रावो चोट के कारण 13वें सीजन में टीम के दूसरे मैच से भी बाहर रह सकते हैं। ब्रावो चोट के कारण मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ लीग के उदघाटन मैच में भी नहीं खेले थे। चेन्नई ने इस मैच को पांच विकेट से जीता था।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रावो को सीपीएल के दौरान चोट लगी थी, जिससे वह अभी पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीवन फ्लेमिंग ने कहा है कि ब्रावो चोट के कारण अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।

आईपीएल 13 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने ब्रावो की जगह सैम कुरैन को आलराउंडर के रूप में शामिल किया गया था, जिन्होंने 28 रन देकर एक विकेट लिया था और बल्लेबाजी में भी उन्होंने छह गेंदों पर 18 रन बनाए थे।

फ्लेमिंग ने कहा, "ब्रावो चोटिल थे, इसलिए वह पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह सैम कुरैन ने शानदार प्रदर्शन किया है।"

चेन्नई सुपर किंग्स को अब अपना अगला मुकाबला 22 सितंबर को शारजाह में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें