WATCH: डेवाल्ड ब्रेविस ने मारा 114 मीटर लंबा छक्का, जाते-जाते ले गए 2 लाख रु का ईनाम
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग स्टेज के अपने अंतिम मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 83 रन से हराकर टूर्नामेंट को जीत के साथ खत्म किया। इस मैच में पहले तो डेवाल्ड ब्रेविस और डेवोन कॉनवे के अर्धशतकों ने सीएसके को 230 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया और फिर नूर अहमद और अंशुल कम्बोज ने गेंद से कहर बरपाते हुए गुजरात को 147 रन पर ऑलआउट कर दिया।
इस मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से तूफानी 57 रन बनाए। आईपीएल 2025 के दौरान चोटिल हुए गुरजपनीत सिंह के स्थान पर आए डेवाल्ड ब्रेविस ने सीएसके के लिए लगभग हर मैच में शानदार बल्लेबाजी की और बताया कि वो अकेले दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं।
इस मैच में छक्कों की बारिश करने के अलावा ब्रेविस ने सुपर सिक्सेस चैलेंज में भी 114 मीटर का छक्का लगा दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में ब्रेविस को 114 मीटर का विशाल छक्का लगाते हुए देखा जा सकता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एंजेल वन सुपर सिक्स चैलेंज में छक्का मारने की प्रतियोगिता के दौरान, ब्रेविस ने मैदान पर जोरदार प्रहार करके 114 मीटर लंबा छक्का लगाकर फैंस का मनोरंजन किया।
Also Read: LIVE Cricket Score
ये प्रतियोगिता पहले के आईपीएल संस्करणों की याद दिलाती है, जहां खिलाड़ी और फ़्रैंचाइज़ी मालिक दोनों ही इस तरह की मजेदार छक्का मारने की चुनौतियों में भाग लेते थे। ब्रेविस का 114 मीटर का स्ट्राइक सबसे लंबा छक्का साबित हुआ, इसलिए उन्हें 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिला।
गुजरात के खिलाफ इस मैच की बात करें तो सीएसके ने ये मैच 83 रन से जीत लिया। हालांकि, चेन्नई पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी, लेकिन आखिरी लीग मैच में टीम ने दम दिखाया और सम्मानजनक विदाई ली। उधर गुजरात टाइटंस के लिए ये हार भारी पड़ सकती है क्योंकि अब वो टॉप-2 से बाहर हो सकते हैं।