IPL 2020: रुतुराज गायकवाड़ के मुरीद हुए स्टीफन फ्लेमिंग, लेकिन इस बात पर जताया अफसोस

Updated: Sat, Oct 31 2020 12:39 IST
Ruturaj Gaikwad And Stephen Fleming

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 से एम एस धोनी (MS Dhoni) की टीम चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सफर खत्म हो चुका है। सीएसके (CSK) टीम आईपीएल के इस सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम है। सीएसके को जहां एक ओर अपने अनुभवी खिलाड़ियों की कमी खली वहीं दूसरी तरफ टीम का आउट ऑफ फॉर्म जाना भी टीम को काफी खला है।

सीएसके के लिए इस सीजन में युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी काफी पॉजिटिव रही। सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने रुतुराज गायकवाड़ की जमकर तारीफ की है। स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, 'उन्होंने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम खुश हैं कि उन्होंने मौके का सही फायदा उठाया है। जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो COVID -19 के चलते इस खिलाड़ी द्वारा न खेल पाने का हमे थोड़ा अफसोस होता है। वह प्री-सीज़न से बाहर हो गए थे। वह लगभग 4-5 सप्ताह के आईसोलेशन के बाद वापस टीम में आए थे।'

फ्लेमिंग ने आगे कहा, 'हम चाहते थे कि वह टीम में जल्द से जल्द शामिल हो जाएं लेकिन वह काफ समय बाद टीम में वापस आ पाए। हम खुश हैं कि हमने उनके लिए मौका बनाया और उन्होंने हमें दिखाया है कि वह सही खिलाड़ी हैं। उनके पास काफी शानदार टाइमिंग है। वह एक बहुत ही धाराप्रवाह खिलाड़ी हैं। यह उन्हें गेंद को गैप में हिट करने में मदद करता है। एक छोटे व्यक्ति के पास बहुत अधिक शक्ति है।'

फ्लेमिंग ने कहा, 'हमारे यहां पहुंचने से पहले चेन्नई में उनका नेट सेशल काफी शानदार रहा था। हमें इस बात से निराशा हुई कि वह हमारे साथ आईपीएल के शुरुआती मैचों के दौरान पहले दो या तीन सप्ताह में नहीं थे।' बता दें कि सीएसके टीम का अगला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के साथ 1 नंवबर को है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें