इन 8 खिलाड़ियों को CSK ने IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, एक की कीमत है 16.25 करोड़

Updated: Sun, Nov 26 2023 16:57 IST
MS Dhoni

मौजूदा आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)  ने आगामी आईपीएल ऑक्शन (IPL 2024 Auction) से पहले अपने टीम के एक नहीं बल्कि 8 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। सुपर किंग्स की टीम ने बेन स्टोक्स से लेकर काइल जेमीसन और ड्वेन प्रीटोरियस तक को छोड़ दिया है। आपको बता दें कि बेन स्टोक्स पर टीम ने 16.25 करोड़ रुपये खर्चे थे, लेकिन बीते समय में वह टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं कर सके जिस वजह से अब उन्हें रिलीज किया गया है।

8 खिलाड़ियों को किया गया रिलीज

चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ बेन स्टोक्स को ही रिलीज नहीं किया है। बल्कि उन्होंने ड्वेन प्रीटोरियस, भगत वर्मा, सुभ्रांशु सेनापति, काइल जेमीसन, सिसांडा मगला और आकाश सिंह को ही छोड़ दिया है। ये भी जान लीजिए कि अंबाती रायडू आईपीएल से संन्याल ले चुके हैं जिस वजह से वह भी आगामी सीजन में सुपर किंग्स का हिस्सा नहीं होंगे।

कितना भर गया है सीएसके का पर्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसके बाद अब उनका पर्स काफी ज्यादा भर चुका है। सुपर किंग्स की टीम के पास कुल 32.1 करोड़ रुपये का पर्स है जिसके दम पर वह आगामी ऑक्शन में कुछ बड़े खिलाड़ियों को टारगेट करके अपनी टीम को और भी ज्यादा मजबूत कर सकते हैं।

ये है CSK की स्क्वाड 

Also Read: Live Score

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे ,शेख रशीद, रविंद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, मोईन, अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडल, राजवर्धन हंगरगेकर, दीपक चाहर, महेश थीक्षान, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें