Ravindra Jadeja की परफेक्ट रिप्लेसमेंट! CSK के नए शेर ने SA20 में बैट और गेंद से लूटा मेला, IPL 2026 के लिए मिले हैं इतने करोड़

Updated: Sun, Dec 28 2025 09:14 IST
Akeal Hosein

साउथ अफ्रीका में SA20 का चौथा सीजन (SA20 2025-26) खेला जा रहा है जहां बीते शनिवार, 27 दिसंबर को जॉबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) के कैरेबियाई ऑलराउंडर अकील हुसैन (Akeal Hosein) ने प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) के खिलाफ अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही महफिल लूट ली। गौरतलब है कि इस 32 साल के ऑलराउंडर पर सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने खूब भरोसा दिखाया है और उन्हें आईपीएल (IPL 2026) के आगामी सीजन के लिए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की रिप्लेसमेंट के तौर पर भी खरीदा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि अकील हुसैन ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ सेंचुरिन में हुए मुकाबले में पहले अपनी बैटिंग से धमाल मचाया और नंबर-8 पर खेलते हुए 10 गेंदों पर 1 चौका और 2 छक्के ठोककर नाबाद 22 रनों की पारी खेली। खास बात ये है कि वो यहां पर ही नहीं रुके और उन्होंने टीम के लिए तीन ओवर गेंदबाज़ी करके सिर्फ 19 रन देकर 1 विकेट भी अपने खाते में डाला। उन्होंने किसी ऐसे वैसे खिलाड़ी का विकेट नहीं लिया, बल्कि कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ विल स्मीड जो कि मैदान पर पूरी तरह सेट थे और 34 रन बना चुके थे, उन्हें बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।

अकील हुसैन की लोअर ऑर्डर में बैटिंग की क्षमता और किसी भी ओवर में गेंदबाज़ी करने की काबिलियत को ध्यान में रखकर चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले उन पर बड़ा दांव लगाया है और उन्हें मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी स्क्वाड में जोड़ा है। गौरतलब है कि CSK के सबसे बड़े ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अब टीम से अलग हो गए हैं, ऐसे में कई दिग्गजों का मानना है कि अकील हुसैन को सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा की कमी को भरने के लिए ही अपनी टीम में चुना है। ये कैरेबियाई खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की ही तरह निचले क्रम में बैटिंग और पूरे चार ओवर डालने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले सकता है।

बताते चलें कि अकील हुसैन के पास दुनियाभर की टी20 लीग खेलने का अनुभव है और वो अब तक कुल 254 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 238 विकेट चटकाए और कुल 1118 रन बनाए। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आईपीएल 2026 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें अपनी प्लेइंग कॉम्बिनेशन में जगह देती है या नहीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसा रहा मैच का हाल: सेंचुरियन के मैदान पर प्रिटोरिया कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद जॉबर्ग सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। इसके जवाब में प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 146 रन ही जोड़ सकी और इस तरह सुपर किंग्स ने ये मुकाबला 22 रनों के अंतर से जीतकर अपने नाम किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें