CSK ने छोड़ा, MI ने मौका दिया… दीपक चाहर की विकेट लेकर बदली बॉडी लैंग्वेज; देखिए VIDEO
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला जब दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन नहीं किया। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने उन पर बड़ा दांव खेला और 9.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। चाहर पिछले कुछ सीजन में CSK के भरोसेमंद गेंदबाज रहे थे, लेकिन अब उन्होंने ब्लू जर्सी पहन ली है।
मुंबई इंडियंस के लिए अपना पहला ही मैच खेलते हुए दीपक चाहर ने दिखा दिया कि उन पर किया गया निवेश गलत नहीं था। पहले बल्लेबाजी में टीम के मुश्किल वक्त में उन्होंने 15 गेंदों पर 28 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली और मुंबई का स्कोर 155/9 तक पहुंचाया। यह पारी टीम के लिए अहम साबित हुई क्योंकि एक वक्त स्कोर 130 पर ही अटकता दिख रहा था।
गेंदबाजी में भी दीपक चाहर ने वही पुरानी धार दिखाई। अपने पहले ही ओवर में उन्होंने राहुल त्रिपाठी को पवेलियन भेजा। खास बात यह रही कि जिस टीम ने उन्हें रिलीज़ किया, उसी के खिलाफ पहला विकेट लेने के बाद उनके जश्न में एक अलग ही तीखापन नजर आया। यह जश्न उस दबाव और जुनून की कहानी बयां कर रहा था जो चाहर के अंदर पल रहा था।
यहां देखिए VIDEO:
Also Read: Funding To Save Test Cricket
हालांकि, चाहर के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम को जीत दिलाने के लिए बाकी गेंदबाजों को भी कदम बढ़ाने होंगे। सुपर किंग्स के खिलाफ वापसी करना आसान नहीं होगा, लेकिन चाहर की शुरुआत ने टीम को उम्मीद जरूर दी है।