CSK का पलटवार, डेवॉल्ड ब्रेविस साइनिंग पर अश्विन को दिया करारा जवाब; जानिए यहां क्या है पूरा मामला
आईपीएल 2025 के बीच में डेवॉल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल करने पर उठे विवाद पर चेन्नई सुपर किंग्स ने सफाई दी है। रविचंद्रन अश्विन का कहना था कि फ्रैंचाइज़ी ने नियमों का फायदा उठाकर यह डील की है, लेकिन CSK ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा कि सबकुछ पूरी तरह IPL रेगुलेशंस के हिसाब से हुआ।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आखिरकार उन चर्चाओं पर अपना रुख साफ कर दिया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि फ्रैंचाइज़ी ने साउथ अफ्रीका के युवा बैटर डेवॉल्ड ब्रेविस को साइन करते वक्त IPL के नियमों को दरकिनार किया। यह मामला तब तूल पकड़ गया जब टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि CSK ने बीच सीजन में ब्रेविस को लाने के लिए एक तरह से “लूपहोल” का इस्तेमाल किया और उन्हें बेस प्राइस से ज्यादा रकम दी।
शनिवार को जारी किए गए ऑफिशियल स्टेटमेंट में CSK ने साफ किया कि, “डेवॉल्ड ब्रेविस को IPL Player Regulations 2025-27 के क्लॉज 6.6 के तहत रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर साइन किया गया है। यह पूरी तरह लीग के नियमों के मुताबिक है।”
दरअसल, ब्रेविस को 2.2 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा गया, जो कि गुरजपनीत सिंह की इंजरी के चलते रिप्लेसमेंट के तौर पर आए। गौरतलब है कि गुरजपनीत को भी IPL 2025 ऑक्शन में ठीक इसी प्राइस पर खरीदा गया था। नियम के मुताबिक, रिप्लेसमेंट प्लेयर को उतनी ही रकम पर साइन किया जा सकता है जितनी कीमत पर वह प्लेयर टीम में शामिल हुआ था, जिसे वह रिप्लेस कर रहा है।
अश्विन ने अपने वीडियो में दावा किया था कि, “ब्रेविस के लिए 2-3 टीमें बात कर रही थीं, लेकिन कोई भी फ्रैंचाइज़ी एक्स्ट्रा पैसे देने के लिए तैयार नहीं थी। ऐसे में CSK ने मौके का फायदा उठाया और उसकी डिमांड मानकर उसे साइन कर लिया।”
उन्होंने आगे कहा कि ब्रेविस ने दूसरे हाफ में कमाल का खेल दिखाया और इसी के साथ CSK ने अपनी टीम का कॉम्बिनेशन भी सही कर लिया। अब उनके पास मिनी ऑक्शन से पहले 30 करोड़ रुपये की पर्स भी बची है, जिससे वह एक खतरनाक स्क्वॉड तैयार कर सकते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा जारी ऑफिशियल स्टेटमेंट से यह बात साफ है कि CSK कि ब्रेविस की साइनिंग पूरी तरह लीगल थी, जिसके चलते आने वाले सीजन में CSK का कॉन्फिडेंस और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।