'मुझे देखना बंद करो और बॉल फेंको', धोनी को देख थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के छूटे थे पसीने; देखें VIDEO

Updated: Fri, May 27 2022 12:13 IST
Cricket Image for 'मुझे देखना बंद करो और बॉल फेंको', धोनी को देख थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के छूटे थे पसीन (Image Source: Google)

चेन्नई सुपर किंग्स के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट कोंडेप्पा राज पलानी ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा फैंस के साथ शेयर किया है। पलानी ने बताया थाला धोनी को थ्रोडाउन करते हुए उन्होंने पहली दो गेंद वाइड फेंकी थी जिसके बाद कप्तान ने उनसे कहा मुझे देखना बंद करो और गेंद फेंको।

सीएसके ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें कोंडेप्पा राज पलानी ने बातचीत करते हुए कहा, 'पहली बार, कैंप धोनी के रिटायर होने के बाद शुरू हुआ था। मैंने उन्हें तभी देखा। उन्होंने मुझसे बॉल थ्रो करने को कहा। टीम काफी खुश थी। नेट बॉलर्स धोनी की रिटायरमेंट पर बातचीत कर रहे थे। दो या तीन हफ्तों बाद वह साइडऑर्म खेलने आए।'

पलानी ने आगे कहा, 'फ्रेलमिंग, हसी और सभी ने मुझे धोनी को संभलकर गेंदबाज़ी करने को कहा। मैंने शुरुआती दो गेंद वाइड फेंकी थी। उसके बाद अगली गेंद मैंने फुल टॉस फेंक दी।' पलानी किस्सा याद करके आगे बोले, 'धोनी मेरे पास आए और मुझसे बोले- मुझे देखना बंद करो और गेंद फेंको। उन्होंने मुझसे कहा तुम स्वाभाविक रूप से गेंदबाज़ी करो। उसके बाद मैंने वहीं गेंद फेंकी जहां धोनी चाहते थे और वह काफी खुश हुए। उसके बाद धोनी मुझे मेरे नाम से मुझे पहचानने लगे।'

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। जिसके बाद फैंस को थाला पहली बार मैदान पर आईपीएल 2020 में ही देखने को मिले, हालांकि चेन्नई के लिए वह सीज़न बेहद ही निराशाजनक रहा था। उस सीज़न सीएसके पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में भी नाकाम रहा था।

ये भी पढ़े: 3 खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2023 से पहले बाहर का रास्ता दिखा सकती है

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें