IPL 2022: सुरेश रैना की जगह नंबर 3 पर होंगे शिवम दुबे, ये हो सकती है CSK की प्लेइंग XI

Updated: Sun, Mar 20 2022 18:49 IST
CSK vs KKR Shivam Dubey

IPL 2022, CSK vs KKR: आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले को जीतकर धोनी की टीम टूर्नामेंट का शानदार आगाज करना चाहेगी। सीएसके की टीम कागज पर भी काफी मजबूत नजर आती है और इस अहम मुकाबले में वो अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। केकेआर और सीएसके आईपीएल में 19 बार टकराएं हैं जिसमें चेन्नई ने 12 मैच जीते हैं और केकेआर सिर्फ सात मैच जीतने में कामयाब हो सकी है। 

धोनी इस मैच में नंबर 3 पर सुरेश रैना के विकल्प के रूप में शिवम दुबे को टीम में शामिल कर सकते हैं। शिवम दुबे बांए हाथ के बल्लेबाज हैं ऐसे में वो सुरेश रैना का बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। वहीं इस पोजिशन के लिए मोईन अली और रॉबिन उथप्पा भी दांवा ठोक सकते हैं।

सीएसके एक बार फिर से पहले मैच में अपने आजमाए हुए फॉर्मूले पर भरोसा कर सकती है। फ्रैंचाइज़ी पिछले सीज़न के अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को दोबारा खरीदने में कामयाब हो सकी है। सीएसके को एक बार फिर अपने पुराने खिलाड़ियों पर बहुत अधिक भरोसा होगा। उनकी सबसे बड़ी ताकत बल्लेबाजी लाइन अप होगी जो पिछले सीजन के ऑरेंज कैप विजेता रुतुराज गायकवाड़ के साथ शुरू होती है।

रुतुराज गायकवाड़ के बाद मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा जैसे कुछ अनुभवी खिलाड़ी टीम के लिए कारगर साबित हो सकते हैं। चार बार की चैंपियन सीएसके ने शिवम दूबे, डेवोन कॉनवे और क्रिस जॉर्डन को अपने साथ जोड़कर टीम को और मजबूती दी है। केकेआर के खिलाफ मैच में धोनी की टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है।

यह भी पढ़ें: सारा टेलर ने रवींद्र जडेजा को 1 घंटे में किए थे 12 मैसेज

Strongest Playing XI for CSK: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे (विदेशी), शिवम दुबे, मोइन अली (विदेशी), अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो (विदेशी), दीपक चाहर, क्रिस जॉर्डन, राजवर्धन हैंगरगेकर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें