Matheesha Pathirana ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - 'IPL 2025 का टाइटल जीतेगी ये टीम'

Updated: Sun, Jul 28 2024 18:11 IST
Matheesha Pathirana

श्रीलंका के यंग गन गेंदबाज़ मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने आईपीएल के आगामी सीजन से पहले एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, पथिराना ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले भविष्यवाणी करते हुए ये दावा किया है कि आईपीएल का अगला सीजन कुछ भी हो जाए सिर्फ और सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ही टीम जीतने वाली है।

दरअसल, हाल ही में मथीशा पथिराना एक इवेंट का हिस्सा बने गए थे जिसके दौरान उन्होंने दिल खोलकर बात की और ये बड़ा बयान दे दिया। वो बोले, 'मुझे लगता है कि 2025 में, अगर मैं वहां रहूं या नहीं, सीएसके चैंपियन बनेगी।' इतना ही नहीं, पथिराना ने दिल खोलकर एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंजाइजी की तारीफ की है। पथिराना का मानना है कि सीएसके के लिए खेलने के बाद से ही उन्हें दुनिया ने जाना और उनके टैलेंट को समझा।

वो बोले, 'मेरे अंडर-19 के बाद, मैं श्रीलंका की किसी भी टीम में नहीं था। लेकिन सीएसके के लिए मेरे डेब्यू के बाद से मुझे वो मौके मिले और मुझे श्रीलंका की मुख्य टीम के लिए चुना गया। सीएसके के लिए खेलना मेरे लिए भगवान का एक गिफ्ट है। जब तक मैं सीएसके के लिए नहीं खेला, बहुत से लोग मुझे नहीं जानते थे। माही भाई के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना मेरे जैसे युवाओं के लिए बहुत खास है, खासकर श्रीलंका से आने वाले।'

आपको बता दें कि दिग्गज गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा का बॉलिंग एक्शन रखने वाले मथीशा पथरिना ने साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। पहले सीजन वो सिर्फ 2 ही मैच खेल पाए थे, लेकिन धोनी ने उन पर खूब भरोसा जताया और खुद पर और मेहनत करने की सलाह दी।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

इसके बाद पथिराना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपना बेहतर वर्जन लेकर अगले साल आईपीएल में उतरे। आईपीएल 2023 में उन्होंने सुपर किंग्स के लिए 12 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे और इस सीजन सुपर किंग्स चैंपियन भी बनी थी। आईपीएल 2024 में भी पथिराना का जलवा देखने को मिला और उन्होंने सिर्फ 6 मैचों में 13 विकेट चटकाए, लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें बीच में ये टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें