एबी डीविलियर्स के अनुसार इन टीमों के अंदर है वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का जज्बा

Updated: Fri, Mar 01 2019 13:19 IST
Twitter

1 मार्च। साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर और विस्फोटक पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने वर्ल्ड कप को देखते हुए एक बड़ा बयान दिया है।

एबी डीविलियर्स के अनुसार इस बार का वर्ल्ड कप काफी दिलचस्प होने वाला है। एबी ने कहा कि उनको लगता है कि भारत या पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में खेलेगी।

हालांकि एबी ने कहा कि किसी टीम के बारे में अभी ये फैसला करना मुश्किल है। एबी डीविलियर्स के अनुसार इंग्लैंड की टीम अपने घर पर खेल रही है और उन्हें इसका फायदा मिलेगा।

वहीं ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज टीम को भी कमरतर नहीं आंका जा सकता है। वेस्टंडीज ने हाल के समय में बढ़िया परफॉर्मेंस किया है और वर्ल्ड कप में बड़ा उलट- फेर कर सकती है।

अपने वापसी को लेकर एबी ने कहा कि उन्होंने सोच- समझ कर ऐसा फैसला किया था ऐसे में उनकी वापसी की हर एक संभावना व्यर्थ है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें