वर्ल्ड कप के आगाज से ठीक पहले सुरेश रैना ने कोहली की कप्तानी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Updated: Tue, May 28 2019 14:05 IST
Twitter

28 मई। वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीकी टीम के साथ होना है। कप्तान कोहली के लिए यह टूर्नामेंट उनके करियर का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम दिग्गज क्रिकेटर रहे सुरेश रैना ने कोहली की कप्तानी पर एक खास बयान दे दिया है। 

सुरेश रैना ने सीधे तौर पर कहा कि कागज पर भले ही विराट कोहली कप्तान हैं लेकिन मैच के दौरान कप्तानी की जिम्मेदारी धोनी के कंधे पर रहती है। 

रैना ने आगे कहा कि पेपर पर कोहली कप्तान हैं लेकिन जब मैच शुरू होता है तो कोहली के कप्तान धोनी होते हैं। गौरतलब है कि धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2011 का खिताब अपने नाम करने का करिश्मा कर दिखाया था।

सुरेश रैना ने हार्दिक पांड्या को भारत का अहम खिलाड़ी बताया है और साथ ही कहा कि इस बार हार्दिक पांड्या आईपीएल के फॉर्म को दोहरा पाने में सफल रहे तो भारतीय टीम को जीत मिलेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें