VIDEO साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में केदार जाधव की होगी प्लेइंग XI में एंट्री, विजय शंकर का क्या होगा ?

Updated: Fri, May 31 2019 15:13 IST
Twitter

31 मई। वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। भारत की टीम का पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथैम्पटन में खेला जाएगा। भारतीय टीम साउथैम्पटन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास सत्र में जमकर हिस्सा ले रही है।

भारतीय क्रिकेट टीम के अभ्यास सत्र में केदार जाधव भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए हैं। इसका मतलब ये हा कि केदार जाधव के चोट में सुधार हो रहा है। 

यानि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में केदार जाधव को मौका मिल सकता है। यदि केदार जाधव को मौका मिलता है तो विजय शंकर की जगह खतरे में पड़ जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि केएल राहुल जबरदस्त फॉर्म में हैं और नंबर 4 पर उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वार्म अप मैच में शतक जमाकर अपनी जगह प्लेइंग इलेवन में सुनिश्चित कर दी है।

अब ये देखना है कि 5 जून को जब मैच का आगाज होगा तो भारत की प्लेइंग XI क्या होगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें