धोनी मुझे गेंदबाजी कोच के रूप में साइन कर लो: डेल स्टेन

Updated: Sun, Oct 17 2021 18:11 IST
Dale Steyn on ms dhoni (Image Source: Google)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने गेंदबाजी कोच के रूप में भारतीय टीम के साथ जुड़ने की इच्छा जताई है। डेल स्टेन जिनका गेंदबाजी रिकॉर्ड चौंका देने वाला है। उन्होंने हर भूमिका में साउथ अफ्रीका के लिए शानदार ढंग से भूमिका निभाई है। डेल स्टेन ने एक सवाल का जवाब देते हुए मजेदार रिप्लाई किया है।

सवाल था- 'यदि आप एमएस धोनी के साथ फोन पर हैं, तो आप उन्हें क्या कहेंगे? ' इस सवाल का फनी जवाब देते हुए स्टेन ने कहा, 'मुझे गेंदबाजी कोच के रूप में साइन कर लें।' इस कमेंट के साथ ही डेल स्टेन ने हंसने वाली इमोजी भी पोस्ट की थी। डेल स्टेन का यह कमेंट कुछ ही देर में वायरल हो गया।

इस कमेंट के वायरल होते ही फैंस डेल स्टेन की भारतीय क्रिकेट से जुड़ने की इच्छा को देखकर खुश हुए। विशेष रूप से, धोनी टी 20 विश्व कप 2021 के लिए भारत के मेंटर के रूप में चुना गया है। इसलिए, डेल स्टेन का विकेटकीपर बल्लेबाज को संदेश देना उनकी बुद्धिमानी का परिचय है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि भारत के कोचिंग स्टाफ में अपकमिंग टी 20 विश्व कप 2021 के बाद बदलाव होना है। भारत के वर्तमान बॉलिंग कोच भरत अरुण को रिपोर्ट के अनुसार, एक नया अनुबंध प्राप्त करने की संभावना नहीं है। इसलिए, बीसीसीआई टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच के रूप में किसी दिग्गज की तलाश में है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें