डेल स्टेन बिग बैश लीग में करेंगे डेब्यू, इस टीम में हुए शामिल !

Updated: Thu, Dec 26 2019 11:19 IST
Twitter

मेलबर्न, 26 दिसम्बर| साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और ऑस्ट्रेलिया के नाथन कुल्टर नाइल को बिग बैश लीग (बीबीएल) के मौजूदा सीजन के लिए मेलबर्न स्टार्स की 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। 

अगस्त में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले स्टेन को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने छह मैच खेलने की इजाजत दी थी और वह ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग में डेब्यू करेंगे।

स्टेन अगर फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं चुने जाने जाते हैं तो वह बीबीएल में और ज्यादा मैच खेल सकते हैं। उन्हें हाल ही में हुई आईपीएल 2020 की नीलामी में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

कुल्टर नाइल को इस बार मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में खरीद अपनी टीम के साथ जोड़ा है। मेलबर्न स्टार्स की टीम बीबीएल के इस सीजन में पहले दो मैच जीत चुकी है और टीम को अब शुक्रवार को एडिलेड स्टाइकर्स के साथ खेलना है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें