'दिल से भी, दिमाग से भी', डेल स्टेन ने भविष्यवाणी करके चुनी World Cup 2023 की फाइनलिस्ट टीमें

Updated: Thu, Sep 28 2023 15:48 IST
'दिल से भी, दिमाग से भी', डेल स्टेन ने भविष्यवाणी करके चुनी World Cup 2023 की फाइनलिस्ट टीमें (Image Source: Google)

विश्व कप का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है और इसी बीच अब साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, डेल स्टेन भी उन पूर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम शामिल करा चुके हैं जिन्होंने आगामी विश्व कप को लेकर भविष्यवाणी करते हुए टूर्नामेंट की फाइनलिस्ट टीमों का चुनाव किया है। डेल स्टेन की माने तो उनका दिल कहता है कि इस साल विश्व कप का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा, वहीं उनका मन या कहे दिमाग यह कह रहा है कि वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।

डेल स्टेन ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए आगामी विश्व कप को लेकर भविष्यवाणी की। वह बोले, 'यह कठिन है, मेरा दिल चाहता है कि फाइनल में साउथ अफ्रीका पहुंचे। साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं, साउथ अफ्रीका के पास डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और गेंदबाजी में कगिसो रबाडा भी शामिल हैं, जो भारत में नियमित रूप से खेल रहे हैं।' 

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि फाइनल में इंडिया और इंग्लैंड पहुंचेंगे। हालांकि, मेरा दिल चाहता है कि फाइनल मैच इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच हो।' बता दें कि डेल स्टेन की भविष्यवाणी साउथ अफ्रीका की टीम सही साबित कर सकती है, क्योंकि बीते समय में प्रोटियाज टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया से शुरुआती दो मैच हारने के बाद लगातार एक के बाद एक तीन मैच जीतकर सीरीज में उन्हें 3-2 से पराजित कर दिया था। बीते समय में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर बेहद शानदार फॉर्म में दिखे हैं जिससे साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर को काफी मजबूती मिली है, लेकिन वर्ल्ड कप से टीम के गन गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया बाहर हो चुके हैं जो कि एक समस्या का कारण है।

Also Read: Live Score

ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि साउथ अफ्रीका की टीम विश्व कप में कैसा प्रदर्शन करती है। बात दें कि साउथ अफ्रीका विश्व कप के इतिहास में अब तक विजेता नहीं बन सकी है, ऐसे में उनकी निगाहें टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचने पर टिकी होंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें