डेल स्टेन बोले—स्लोअर बॉल कहा था, उमरान मलिक ने डाल दी 155 kmph की यॉर्क

Updated: Mon, Mar 17 2025 20:13 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ी का नाम आते ही एक दौर में उमरान मलिक सबसे ऊपर होते थे। जम्मू-कश्मीर के इस युवा पेसर ने IPL में अपने जबरदस्त स्पीड और विकेट-तोड़ यॉर्कर से खूब वाहवाही बटोरी। मगर IPL 2025 से पहले उमरान एक बार फिर चर्चा में हैं—इस बार उनके मैदान से दूर होने को लेकर। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उमरान को इस सीज़न के लिए खरीदा था, लेकिन चोट और फिटनेस समस्याओं के चलते वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कभी टीम इंडिया का फ्यूचर स्टार कहे जाने वाले उमरान का करियर फिलहाल ब्रेक पर दिख रहा है।

उमरान मलिक ने IPL 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उस सीज़न में उन्होंने 22 विकेट झटके और अपनी 150+ किमी/घंटा की गति से बल्लेबाज़ों के स्टंप्स उड़ा दिए थे। उस वक्त सनराइज़र्स हैदराबाद के गेंदबाज़ी कोच डेल स्टेन ने उन्हें 'फरारी' कह दिया था। स्टेन ने हाल ही में एक मजेदार किस्सा शेयर किया कि कैसे उमरान ने उनके प्लान को नजरअंदाज करके अपना तरीका अपनाया और विरोधी बल्लेबाज़ों को चौंका दिया।

स्टेन ने बताया, "मैंने उमरान से कहा था कि स्लोअर बॉल ज़्यादा इस्तेमाल करनी चाहिए। भुवनेश्वर कुमार हर चार ओवर में 12 स्लोअर बॉल डाल रहे थे, और उमरान सिर्फ एक। मैंने कहा कि तुम दो स्लोअर बॉल डालना शुरू करो। वो बोला- 'अगर भुवी कर रहे हैं तो मैं भी करूंगा।' लेकिन जब मौका आया, तो उसने 155 किमी/घंटा की यॉर्कर डाली और स्टंप्स बिखेर दिए।"

स्टेन का कहना है कि आंकड़े ज़रूरी हैं, लेकिन कभी-कभी खिलाड़ी की फीलिंग ज़्यादा मायने रखती है। "मैं उसे स्लोअर बॉल डालने कह रहा था, लेकिन उसने अपनी ताकत का इस्तेमाल किया और कमाल कर दिखाया। यही उमरान की खूबी है," स्टेन ने कहा।

क्यों थम गई उमरान की रफ्तार?
IPL 2023 में उमरान सिर्फ पांच विकेट ही निकाल सके और फिर IPL 2024 में एक भी विकेट नहीं मिला। इसके बाद SRH ने उन्हें रिलीज़ कर दिया और टीम इंडिया से भी बाहर हो गए। चोटें और फिटनेस के मुद्दों ने उन्हें काफी परेशान किया। स्टेन मानते हैं कि जब आप IPL जैसे बड़े मंच पर उतरते हैं, तो भीड़ का दबाव और अपनी स्पीड दिखाने की चाहत कभी-कभी गेम प्लान से भटका देती है। "अगर आप 160 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद डालते हो लेकिन वो टीम के प्लान के खिलाफ जाती है, तो आप 60-70 रन भी दे सकते हो। तब ये टीम के लिए भी और आपके लिए भी सही नहीं होता।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

स्टेन ने  आगे कहा, " उमरान मलिक के पास वक्त है, और अगर वो अपनी फिटनेस और विविधता पर काम करें तो वापसी मुमकिन है। स्टेन को भी भरोसा है कि अगर उमरान टीम की ज़रूरतों को प्राथमिकता देंगे और अपनी गति के साथ समझदारी दिखाएंगे, तो वो फिर से क्रिकेट के मैदान पर छा सकते हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें