गौतम गंभीर पर भड़के डेल स्टेन, बोले- 'ये पुर्तगाल का रोनाल्डो को आराम देने जैसा है'
बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने के फैसले के लिए भारतीय टीम प्रबंधन, खासकर कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना हो रही है। रवि शास्त्री से लेकर डेल स्टेन तक ने गौतम गंभीर के इस फैसले पर आपत्ति जताई है। स्टेन ने तो सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखकर इस फैसले की आलोचना की।
स्टेन ने इस कदम की तुलना "पुर्तगाल द्वारा क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बेंच पर बैठाने" से की। उन्होंने लिखा, "तो पुर्तगाल के पास रोनाल्डो के रूप में दुनिया का सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर है और उन्होंने उसे नहीं खिलाने का फैसला किया। ये पागलपन है। ये ऐसा है जैसे भारत के पास बुमराह है और वो उसे नहीं खिलाने का फैसला करता है, रुको, ओह, नहीं, क्या! बकवास मैं उलझन में पड़ गया हूं।"
वहीं, रवि शास्त्री भी इस फैसले से काफी हैरान दिखे। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान अपनी नाराज़गी साफ जाहिर की। उन्होंने कहा, "जब आपके पास दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज मौजूद हो, तो उसे एक हफ्ते के लंबे ब्रेक के बाद आराम देना बिल्कुल भी तर्कसंगत नहीं है। मैं इस फैसले से कतई सहमत नहीं हूं।"
Also Read: LIVE Cricket Score
पहले टेस्ट में बुमराह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट झटके थे और भारत को 6 रन की बढ़त भी दिलाई थी। लेकिन जब दूसरी पारी में वो विकेट नहीं ले पाए, तो बाकी गेंदबाज उनका साथ नहीं दे सके और इंग्लैंड ने 371 रनों का मुश्किल लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाजी अटैक कमजोर नजर आ रहा है। टीम पहले ही 0-1 से पीछे है, ऐसे में बुमराह जैसे अनुभवी गेंदबाज को बाहर बैठाना बहुत से फैंस को भी हैरान करने वाला है।